छठा कलमा रद्दे कुफ्र हिंदी में !
अल्लाहुम्मा इन्नी अऊजू बिका शयअंव व अना अअलमु बिहि व अस्तग्फिरुका लिमा ला अअलमु बिहि तूबतु अन्हु वतबर्रअतु मिनल कुफरी वश शिरकी वल किज़्बी वल गी-बती वल बिद-अति वन्नमी-मति वल फवाहिशी वल बुहतानी वल मआसी कुल्लिहा असलमतु व आमंतु व अकुलु ल इलाहा इललल्लाहु मुहम्मदुर रसूलुल्लाह, |
Chatha Kalma Radde Kufr In Hindi !
Allahumma Inni A'udu Bika Min An Usrika Bika Say'aw-wwa-ans A'lamu Bihi Wa-Stagfiruka Lima La A'lamu Bihi Tubtu 'Anhu Wa Tabbara'tu Mina-l-kufri Wa-s-sirki Wa-L-kidhbi Wa-L-gibati Wa-L-bid'ati Wa-nnamimati Wa-L-Fawahisi Wa-L-buhtani Wa-L-ma'asi Kulliha Wa Aslamtu Wa Aqulu La ilaha illa-llahu Muhammadu-r-rasulu llah
Chatha Kalma Radde Kufr In Arabic !
Chatha Kalma in Hindi तर्जुमा !
ए अल्लाह में तेरी पनाह चाहता हूँ इस बात से के तेरे साथ किसी चीज को शरीक करूँ और मुझे इसका इल्म हो और बख्शीश चाहता हूँ में तुझसे वास्ते उन गुनाहोंके जिनका मुझे इल्म नहीं। मैंने उससे तौबा की और बेज़ार हुवा में कुफ्र से शिर्कसे जुठसे गीबतसे बिदअतसे चुगलखोरी से और बुरी बातोंसे और तोहमत लगानेसे और तरह तरह की नाफ़रमानियों से, में इस्लाम लाया। में इमांन लाया और कहता हूँ के अल्लाह के सिवा कोइ इबादत के लायक नहीं हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम अल्लाह के रसूल हैं.
Also Read:> पहला कलमा हिंदी में | Pehla Kalma in Hindi
अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |
Please do not enter any spam link in the comment box?