Ayatul Kursi In Hindi - आयतुल कुर्सी पढ़ने के 5 बड़े फायदे !

0
अस्सलामो अलैकुम मेरे दोस्तों और मेरी बहनों इस आर्टिकल में आपके लिए Ayatul Kursi In Hindi, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमे के साथ लिखी हुई है. साथ ही Ayatul Kursi Padhne Ke Faide, के बारे में भी बताया है, साथ ही हमने Ayatul Kursi के इमेज को बनाया है जिसे आप चाहे तो डाउनलोड करके रख सकते हैं और ज़रुरत पड़ने पर पढ़ सकते हैं, Ayatul Kursi आप इसे जिस भाषा में पकरढ़ आद करना चाहते हैं. आप इसे पकरढ़ बहुत आसानी से आद कर सकते हैं, Ayatul Kursi कुरआन में सूरह अल बक़रह के आखरी हिस्से में है।

(toc)




Ayatul Kursi In Hindi ! आयतुल कुर्सी हिंदी में


  • बिसमिल्लाहिर रहमानिर रहीम !
  • अल्लाहु ला इलाहा इल्ला हुवल हय्युल क़य्युऊम,
  • ला ताखुजुहु सिनतुन वला नौम,
  • लहू मा फिस्समावाती वमा फिल अर्ज़,
  • मन ज़ल लज़ी यशफउ इन्दहु इल्ला बिइज़्निही,
  • यालमु मा बैना ऐदीहिम् वमा खलफहुम,
  • वला युहीतूना बिशैयिम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शाआ,
  • वसिआ कुरसिययुहुस समावाती वल अर्ज़ा,
  • वला ययुदुहु हिफ्जुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम।



Ayatul Kursi Translate In Hindi ! तर्जुमा आयतुल कुर्सी हिंदी में


अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं
वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है
न उसको ऊंघ आती है न नींद
जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है सब उसी का है
कौन है जो बगैर उसकी इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके
वो उसे भी जनता है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है
बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे
उसकी ( हुकूमत ) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है
ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं
वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है,





Ayatul Kursi In English ! आयतुल कुर्सी इंग्लिश में


  • Allahu La ilaha illa hual Hayyul Qayyum,
  • La ta khu-zuhu Sinatun Wla naum,
  • Lahu Ma Fissamawaati Wmafil Arz,
  • Man Zal Lazi Yashfau indahu illa Biyiznihi,
  • Yaalamu Ma Baina Aideehim Wama Khalfahum.
  • Wla uhitoona Bishaiyim Min ilmihi illa bima sha aa.
  • Wasia Kursiyyuhus Samawaati Wal Arz,
  • Wa La Yauoduhu Hifzuhuma Wahuwal Aliyyul Azeem.




Ayatul Kursi In Hindi - आयतुल कुर्सी पढ़ने के 5 बड़े फायदे !




Ayatul Kursi In Arabic ! आयतुल कुर्सी अरबी में



اللَّهُ لَا إِلَهَ إِلَّا هُوَ الْحَيُّ الْقَيُّومُ

لَا تَأْخُذُهُ سِنَةٌ وَلَا نَوْمٌ

لَهُ مَا فِي السَّمَاوَاتِ وَمَا فِي الْأَرْضِ

مَنْ ذَا الَّذِي يَشْفَعُ عِنْدَهُ إِلَّا بِإِذْنِهِ

يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ

وَلَا يُحِيطُونَ بِشَيْءٍ مِنْ عِلْمِهِ إِلَّا بِمَا شَاءَ

وَسِعَ كُرْسِيُّهُ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضَ

وَلَا يَئُودُهُ حِفْظُهُمَا وَهُوَ الْعَلِيُّ الْعَظِيمُ







Ayatul Kursi Padhne Ke Faide !


आयतल कुर्सी के बहुत से फायदे हैं जिनमे से कुछ फायदे का ज़िक्र हदीस में भी है उन्ही में से आयतुल कुर्सी पढ़ने के 5 फायदे को हमने लिखा है, अगर आप फॉलो करेंगे तो इंशाअल्लाह आपको ज़रूर फायदा होगा। कुरान ए पाक की सबसे अफजल और आला आयत है आपको जरूर पढ़ना चाहिए |


 

आयतुल कुर्सी पढ़ने के 5 बड़े फायदे !


1. एक हदीस में है की आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया जो शख्श हर फ़र्ज़ नमाज़ों के बाद Ayatul Kursi पढ़ते हैं तो अल्लाह पाक आपकी अगले फज़र नमाज़ तक हिफाज़त करेगा।

2. दुश्मन का खौफ (डर) दूर हो जाएगा | आप हमेशा सुखी रहेंगे |

3. अगर आप मार्किट में जाते हुए Ayatul Kursi पढ़कर निकलते हैं तो अल्लाह पाक आपको हर तरह के नुक़सानात से बचाएगा | 

4. रात को सोते समय Ayatul Kursi पढ़ने से अल्लाह तआला एक फरिश्ता हिफाजत के लिए मुकर्रर कर देता है |

5. जिस घर में Ayatul Kursi पढ़ी जाती है उस घर में शैतान कभी नहीं घुस सकता है |


उम्मीद करते हैं के आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी,इसी तरह का इस्लामिक ज्ञान और जानकारी सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे खुदा हाफिज।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Please do not enter any spam link in the comment box?

Post a Comment (0)