सूरह फलक एक ताकतवर सूरह है, ( Surah Falaq in Hindi ) कुरान मजीद के 30वें पारा में है और 113 वी सूरह है यह सूरह मक्की है, इस में 5 आयतें हैं। और इसे अक्सर बुराई से पनाह मांगने के लिए पढ़ा जाता है। यह सूरह पैगंबर मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम पर उतारी गई जब उन पर जादू किया गया था।
सूरह फलक की हदीस !
हजरत आयशा रजि अल्लाह तलह अन्हु से रिवायत है, जब भी अल्लाह के रसूल हर रात सोने के लिए जाते, तो वह सूरह-अल-इखलास, सूरह-अल-फलक और सूरह नास की तिलावत करते थे।
और फिर अपने हाथ पर फूकने के बाद अपने चेहरे और उन हिस्सों पर फेरते थे ,जहाँ तक उनका हाथ पहुंच पता और जब अल्लाह के रसूल बीमार पढ़ते, तो मुझे उनके लिए ठीक वैसा ही करने का हुकुम देते थे जैसे वो करते थे (Sahih al-Bukhari 5748)

Surah Falaq In Hindi | सूरह फलक हिंदी में !
- " बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम "
- कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
- मिन शर रिमा ख़लक़
- वामिन शर रिग़ासिकिन इज़ा वकब
- वमिन शर रिन नफ़फ़ासाति फ़िल उक़द
- वमिन शर रिहासिदिन इज़ा हसद
Surah Falaq In Arabic !
- " بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ"
- قُلۡ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلۡفَلَقِ
- مِن شَرِّ مَا خَلَقَ
- وَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ
- وَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّـٰثَٰتِ فِي ٱلۡعُقَدِ
- وَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ
Surah Falaq In English | सूरह फलक इंग्लिश मे !
- Qul A’oozu bi Rabbil-falaq
- Min Sharri maa Khalaq
- Wa min Sharri Ghaasiqin izaa waqab
- Wa min Sharrin-Naffaa-saati Fil uqad
- Wa min Sharri Haasidin izaa hasad
सूरह फलक का तर्जुमा इस तरह है !
" बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम "
कहो, मैं सुबह के मालिक की पनाह चाहता हूँ।
हर उस चीज़ की बुराई से जिसे उसने पैदा किया है।
अँधेरी रात की बुराई से जब उसका अंधेरा छा जाए।
जादूगरनियों की बुराई से।और हसद करने वालों की बुराई से जब वो हसद करने लगे।
हर उस चीज़ की बुराई से जिसे उसने पैदा किया है।
अँधेरी रात की बुराई से जब उसका अंधेरा छा जाए।
जादूगरनियों की बुराई से।और हसद करने वालों की बुराई से जब वो हसद करने लगे।
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आपको सूरह फलक के बारे मे पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको कुछ पूछना है तो हमे कमेन्ट करके या फिर हमारे सोशल मीडिया अकाउंट मे मैसेज करके पूछ सकते है, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि अगर आपके दोस्तों को सूरह फलक के बारे मे इल्म नहीं है तो उन्हे भी इसका इल्म हो जाएगा जिससे आपको भी सवाब मिलेगा और मुझे भी |
Please do not enter any spam link in the comment box?