Dua e Masura In Hindi | दुआ ए मासुरा क्या है?

0
अस्सलामो अलैकुम मेरे दोस्तों और मेरी बहनों इस आर्टिकल में आपको Dua e Masura के बारे में जानने को मिलेगा, Dua e Masura हम इसे हर नमाज़ के आखरी रकात में तशहुद के दौरान पढ़ते हैं, तशहुद में सबसे पहले At-Tahiyat पढ़ते हैं, फिर Durood e Ibrahim और फिर Dua e Masura पढ़ कर Salam फेरते हैं, अगर आप (Dua e Masura in hindi) पढ़ना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े,

(toc) #title=(Table of Content)



Dua e Masura In Hindi | दुआ ए मासुरा क्या है !



दुआ ए मासुरा क्या है? What is dua e masura!



Dua e Masura ये वो दुआ है जो नमाज़ में पढ़ी जाती है, Dua e Masura नमाज़ कम्पलीट होने से पहले पढ़ते है यानि जब हम At-Tahiyat पढ़ लेते है फिर Durood e Ibrahim पढ़ते हैं फिर उसके बाद Dua e Masura पढ़ते है, फिर उसके बाद सलाम फेरते है।







Dua e Masura दुआ ए मासुरा की हदीस !


अब्दुल्लाह बिन अमर से रिवायत है की एक बार हजरत अबू बकर रजिअल्लाहो अन्हु ने आप सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम की खिदमत में हाजिर हुए और पूछा या रसूल अल्लाह मुझे ऐसी दुआ सिखा दीजिये जो मै नमाज़ में पढ़ा करूँ तो नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम ने उन्हें दुआ ए मासुरा सिखाई |






दुआ ए मासुरा हिंदी में | Dua e Masura in hindi !


'' बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम ''
अल्लाहुम्मा इन्नी ज़लमतू नफ़्सी ज़ुलमन कसीरा, वला यग़फिरुज़-ज़ुनूबा इल्ला अनता, फग़फिरली मग़ फि-र-तम्मिन ‘इनदिका, वर ‘हमनी इन्नका अनतल ग़फ़ूरूर्र रहीम





Dua e Masura in English !


Allahumma Inni Zalamtu Nafsi, Zulman Kaseeraan, Wala Yaghfiruz-Zunooba Illa Anta Faghfirlee Maghfiratan-mMin Indika War Hamnee Innakaa Antal Ghafoorur Raheem,






Dua e Masura in Arabic !

اَللّٰھُمَّ أِنِّیْ ظَلَمْتُ نَفْسِیْ ظُلْمًا کَثِیْرًا وَّلَا یَغْفِرُ الذُّنُوْبَ اِلَّا أَنْتَ فَاغْفِرْلِیْ مَغْفِرَةً مِّنْ عِنْدِكَ وَارْحَمْنِیْ أِنَّكَ أَنْتَ الْغَفُوْرُ الرَّحِیْمَ





दुआ ए मासुरा हिंदी में तर्जुमा ! Dua e Masura in hindi Tarjuma !


ए अल्लाह हमने अपनी जान पर बहुत जुल्म किया है और गुनाहों को तेरे सिवा कोई माफ नहीं कर सकता हमारी मग फिरत फरमा ऐसे मग फिरत जो तेरे पास से हो और हम पर रहम कर बेशक तू बड़ा मग फिरत करने वाला और रहम करने वाला है,


Also Read:> 6 KALMA IN HINDI



उम्मीद करते हैं के आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी, अगर पसंद आई हो तो Comment कर के जरूर बताएँ, और निचे दिए गए Social icons के ज़रिये इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा Share करें,

Tags:

Post a Comment

0Comments

Please do not enter any spam link in the comment box?

Post a Comment (0)