Dua e Qunoot In Hindi - दुआ ए कुनूत हिंदी में

0
अस्सलामो अलैकुम मेरे दोस्तों और मेरी बहनों आज की इस आर्टिकल में आपको Dua E Qunoot के बारे में जानने को मिलेगा, दुआ-ए-क़ुनूत ईशा की वित्र नमाज़ मे पढ़ी जाती है। अगर आप Dua Qunoot पढ़ना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े,
Dua-e-Qunoot in Hindi आसान भाषा हिंदी में उर्दू में और इंग्लिश में लिखा है. Dua-e-Qunoot in Hindi आप इसे जिस भाषा में आद करना चाहते हैं. आप इसे पकरढ़ बहुत आसानी से आद कर सकते हैं|

(toc)


What is Dua e Qunoot | दुआ-ए-क़ुनूत क्या हैं ?


तो दोस्तों दुआ-ए-क़ुनूत (Dua e Qunoot) एक दुआ है बाकी दुआ की तरह, इस दुआ को ईशा की Witr Ki Namaz में पढ़ा जाता है, और वित्र की तीसरी रकात में पढ़ा जाता है, यह दुआ वित्र की नमाज़ मे पढ़नी वाजिब है, अगर यह दुआ आपको याद नहीं है तो मैंने निचे बताया है की इसके अलावा दूसरी कोसनी दुआ पढ़ सकते है।



Dua e Qunoot In Hindi - दुआ ए कुनूत हिंदी में


Dua Qunoot In Hindi | दुआ ए कुनूत हिंदी में


अल्ला हुम्मा इन्ना नस्ता ईनु क व नास्तगफिरुका व नु’अ मिनु बिका व नतावक्कलु अलाइका वा नुस्नी अलैकल खैर
व नशकुरुक वला नकफुरुका व नख्लऊ व नतरुकु मैंय्यफ-जुरूक
अल्ला हुम्मा इय्याका नअबुदु व लका नुसल्ली व नस्जुदु व इलैका नस्आ
व नहफिज़ु व नरजू रहमतका व नख्शा अज़ाबका इन्ना अज़ाबका बिल क़ुफ़्फ़ारि मुलहिक़



Dua e Qunoot in Arabic | दुआए क़ुनूत अरबी में


اَللَّهُمَّ إنا نَسْتَعِينُكَ وَنَسْتَغْفِرُكَ وَنُؤْمِنُ بِكَ وَنَتَوَكَّلُ عَلَيْكَ وَنُثْنِئْ عَلَيْكَ الخَيْرَ وَنَشْكُرُكَ وَلَا نَكْفُرُكَ وَنَخْلَعُ وَنَتْرُكُ مَنْ ئَّفْجُرُكَ اَللَّهُمَّ إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَلَكَ نُصَلِّئ وَنَسْجُدُ وَإِلَيْكَ نَسْعأئ وَنَحْفِدُ وَنَرْجُو. رَحْمَتَكَ وَنَخْشآئ عَذَابَكَ إِنَّ عَذَابَكَ بِالكُفَّارِ مُلْحَقٌ



Dua e Qunoot In Roman English | दुआए क़ुनूत इंग्लिश में


Allah Humma Inna Nasta eeno ka Wa Nastagh firuka Wa Nu minu Bika Wa Nata Wakkalu Alaika Wa Nusni Alaikal Khair
Wa Nashkuruka Wala Nakfuruka Wa Nakhla-oo Wa Natruku Mainyyaph-Jurook
Allah Humma Iyaka Nabudu Walaka Nusalli Wa Nasjud Wa Ilaika Nas Aa
Wa Nah fizu Wa Narju Rahma Taka Wa Nakhshaa Azaa baka Inna Azaa baka Bil Kuffari Mulhikk.



Dua e Qunoot with translation | दुआ ए क़ुनूत का हिंदी तर्जुमा


तो दोस्तों चलिए अब जानते है दुआ ए क़ुनूत का हिंदी तर्जुमा अल्लाह अज्जावजल आप को और हमें इसका सवाब अता फरमाए

तर्जुमा – ऐ अल्लाह, हम आप से मदद चाहते हैं ! और आप से माफी मांगते हैं आप पर ही ईमान रखते हैं और आप पर भरोसा करते हैं, और तेरी बहुत अच्छी तारीफ करते हैं और तेरा शुक्र अदा करते हैं और आपकी ना सुकरी नहीं करते, और अलग करते हैं और छोड़ते हैं, उस शख्स को जो तेरी नाफरमानी करें।

ऐ अल्लाह, हम तेरी ही इबादत करते हैं और तेरे लिए ही नमाज़ पढ़ते हैं और सजदा करते हैं और तेरी तरफ दौड़ते और झपटते हैं और तेरी रहमत के हकदार हैं और तेरे आजाब़ से डरते हैं, और बेशक तेरा आजाब़ काफिरों को पहुंचने वाला है।



अगर दुआए क़ुनूत याद नहीं हो तो क्या पढ़े ?


दोस्तों अगर आपको को दुआए क़ुनूत Dua e Qunoot याद नही है तो आप पहले उसे याद करने कि कोशिश जरूर करनी चाहिए, और जब तक आपको दुआ-ए-क़ुनूत याद नहीं है तो ईशा की वित्र नमाज़ मे दुआए क़ुनूत कि जगह ये दुआ भी पढ़ सकते है,

Dua Arabic !


رَبَّنَا آتِنَا فِي الدُّنْيَا حَسَنَةً وَفِي الآخِرَةِ حَسَنَةً وَقِنَا عَذَابَ النَّارِ



Dua हिन्दी में !


रब्बना आतिना फिद दुनिया हसन तव वफिल आखिरति हसन तव वकिना अज़ाबन नार,



Dua English मे !


Rab Bana Aatina Fid-Dunya Hasana tanw Wa-fil Aakhirati Hasana tanw Waqina Azaa ban Naar,



दुआ हिंदी में तर्जुमा !


ऐ हमारे रब्, हमें इस दुनिया में नेकी और जो हमेशा हमेश जी ज़िंदगी आख़िरत है उसमे भी नेकी दे और हमें जहन्नमं के अज़ाब से बचाना।



Also Read:> Durood e Ibrahim in Hindi | नमाज़ में पढ़ी जाने वाली | Durood e Ibrahim


Counclusion


तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आपको दुआए कुनूत के मुतालिक पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको कुछ पूछना है तो हमे कमेन्ट करके या फिर हमारे सोशल मीडिया अकाउंट मे मैसेज करके पूछ सकते है, और इस पोस्ट को जरूर शेयर करे इससे हमे बहुत खुसी होगी

इंशा अल्लाह इसी तरह की इनफार्मेशन मै आप तक पहुचता रहूँगा, अल्लाह हमारे और आपके गुनाहों को माफ फरमाए और हमे इस्लाम कि हर चोटी बड़ी छीजे सीखने की हिदायत फरमाए,


Tags:

Post a Comment

0Comments

Please do not enter any spam link in the comment box?

Post a Comment (0)