कुछ नसीहत
जब आप सफ़र में जाने का इरादा करे तो Safar Ki Dua को पढ़ लिया करे यह दुआ रास्ते में आने वाली मुश्किलों से आपको बचाएगी इस दुआ को पढ़ने के लिए एक मिनट से कम का समय लगेगा। अगर आप इसे पढ़कर सफर में निकलते हैं तो ( इंशाअल्लाह अल्लाह )आपका सफ़र आसान कर देंगा
Safar Ki Dua In Hindi Me
सुब्हानल्लजी सख्ख-र लाना हाज़ा व मा कुन्ना लहू मुकि्रनीन व इन्ना इला रब्बिना ल-मुन्क़लिबून,
Dua When Travelling In English
Subha Nal Lazi Saqaralana Haaza Wama Kunna Lahu Muqrineen Wa Inna Ilaa Rabbina Lamun Qaliboon,
सफर की दुआ का तर्जुमा
पाक व बुलन्द है वह खुदा जिसने इसको हमारे बस में कर दिया हालांकि हम इसको काबू में करने वाले न थे यकिनन हम अपने रब की तरफ लौट जानें वाले हैं,
इसे सफर करने से पहले पढ़ेंगे जिसे आपकी हिफाज़त खुदा और उसके फ़रिश्ते करेंगे इंशाल्लाह तआला इस लिए ध्यान से पढ़ें और समझें।
सफर किसे कहते हैं?
सफर आनी यात्रा जब हम एक जगह से किसी दुसरी जगह किसी भी सवारी से जाते हैं तो उसे सफर कहते हैं | जैसे गाड़ी, बस, ट्रेन, जहाज़,आदि आप एक City से दुसरे City, एक शहर से दुसरे शहर जाते है तो उससे भी सफ़र कहते है।
Conclusion
नाज़रीन इस पोस्ट में हमने Safar ki Dua को पढ़ा और सीखा जो सफ़र के हवाले से अलग अलग मौके पर पढ़ा जाता है। जो शख्स Safar ki Dua को पढ़ता है तो पढ़ने वाले को आसानी मिल जाती है, Safar ki Dua दुआ को पढ़ने से एक और बड़ी फायदा होगा की आप बुरी आफत और बुरी नज़र से हिफाज़त हो जाएंगे। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे खुदा हाफिज।
Please do not enter any spam link in the comment box?